लोना चमारी कौन थी
वहीं दूसरी लोना चमारी उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले की एक ठाकुर की पत्नी थी| यह भी बहुत बड़ी तांत्रिक थी इसके अलावा एक अन्य लोना चमारी राजस्थान के ददरेवा गांव की रहने वाली थी| यह गोगा जाहरवीर की माता बाछल की दासी थी और गोगा जाहरवीर इन्हें अपनी माता मानते थे| यह जाति से चमार जाति की थी, इसलिए इन्हें लोना चमारी कहा जाता था|
कहा जाता है कि अगर राजस्थान वाली लोना चमारी को सिद्ध कर लिया जाता है तो जाहरवीर बाबा भी जागृत हो जाते हैं| इस लोना चमारी की पूजा राजस्थान में होती है और इन्हें गुरु गोरखनाथ की शिष्या भी माना जाता है|
इन सबके अलावा एक और लोना चमारी कामरु कामाख्या में पूजी जाती है और इन्हें इस्माइल जोगी की शिष्य माना जाता है और लोग इन्हें लोना योगन भी कहते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोना चमारी के तौर पर सबसे ज्यादा पूजा और सिद्धियां कामरूप कामाख्या वाली लोना चमारी की होती है|
जो साधक लोना चमारी को सिद्ध कर लेता है, वह फिरे भूत-प्रेत, जादू-टोना,डाकनी शाकिनी, बाधा, तांत्रिक मायाजाल, काला जादू इन सभी कामों को बड़ी ही आसानी से कर लेता है|
लोना चमारी शाबर मंत्र
।। ॐ नमो आदेश गुरु को, लूना चमारीन जगत की बिजुरी, मोती हेल चमके, जो “अमुक” पिंड में जान करे विजान करे, तो उस रण्डी पे फिरे, दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की, फिरे मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति, फुरो मंत्र इश्वरोवाचा ।।
लोना चमारी शाबर मंत्र साधना विधि
लोना चमारी शाबर मंत्र को किसी भी अमास्या की मध्य रात्रि, नवरात्रि, महाशिवरात्रि या दीपवाली की रात्रि में 1008 बार जपने से सिद्ध हो जाता हैं । साधना करने के लिए अपने गुरु की तस्वीर या गुरु गोरखनाथ की तस्वीर लाल रंग के कपड़े पर आसन बनाकर रखे । गुरु पूजन के बाद पत्तल पर लड्डू, एक मीठा पान, दो लौंग, दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखें, जप शुरू करने से पहले रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बना लें । जप पूरा होने के बाद अगले दिन किसी सुनसान स्थान पर जाकर सभी सामग्री को फेंक दें, और बिना पिछे मुड़कर देखे वापस आ जायें ।
तंत्र शास्त्र में ऐसे अनेक मंत्र हैं जिन्हें सिद्ध करने के बाद जिसे चाहे उसे वश में किया जा सकता हैं, साथ ही इस मंत्र की साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली होती भी होती हैं, लोना चमारी शाबर मंत्र अगर किसी साधक से सिद्ध हो जाये तो वह सब को वशीकरण करने साथ भूत-प्रेतों की बाधाओं से लोगों को पल भर में छूटकारा भी दिला सकता है, शाबर मन्त्रों में लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है, ऐसी मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध हो जाते हैं ।
No comments:
Post a Comment