शक्ति चक्र |
तंत्र मंत्र सीखें
यदि आप तंत्र मंत्र सीखना चाहतें हैं तो यह लेख आपके ही लिए है | हमारे देश में तंत्र मंत्र किया कराया जादू टोना टोटका इत्यादि बहुत चलता है और आम आदमी इससे परेशान भी बहुत होता है | कभी कभार इंसान का पूरा जीवन इस कारण बर्बाद हो जाता है | इन सबसे परेशान आदमी कई बार यही सोचता है कि यदि मेरे पास ऐसी कोई शक्ति या विद्या होती तो मैं निशुल्क सबका भला करता|
तंत्र मंत्र कहाँ से सीखें
अब सवाल यह पैदा होता है कि तंत्र मंत्र कहाँ से सीखें और इसे सीखने की शुरुआत कैसे करें | तो सबसे पहले यह जान लें कि गुरू के बिना ज्ञान नहीं मिलता | तंत्र मंत्र अत्यन्त शक्तिशाली गुप्त विद्या है | इसका दुरूपयोग आपके या किसी अन्य के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है | इसलिए सबसे पहले योग्य गुरू धारण करें | याद रखिये कि गुरू कोई नया मार्ग नहीं बनाता | रास्ते पहले से ही बने बनाये हैं | गुरू बस मार्गदर्शक है और क्योंकि गुरू उस मार्ग पर आपसे पहले चला है, वह उस मार्ग पर आपसे पहले होकर आया है, अतः वह उस मार्ग को हर तरह से भली भांति जानता है | बस यही वो प्रमुख गुण है जो उसे किसी का मार्गदर्शक बनाता है अर्थात गुरू बनाता है, उसे पूर्ण करता है और इसी कारण वह पूर्ण गुरू कहलाता है |
तो आइए और तंत्र मंत्र सीखें
तो अब किसकी प्रतीक्षा में बैठे हो | आइए, तंत्र मंत्र सीखिये| इसका सदुपयोग कीजिये और मानवता का भला कीजिये | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
No comments:
Post a Comment